धनबाद. गोनूडीह कोलडंप के समीप छठवर्ती के बिच साड़ी व सहायता राशि वितरण.

एंकर केंदुआ गोनूडीह कोल डंप के समीप भोलानाथ बसेरिया के समाजसेवी टुनटुन यादव ने अपने निजी कार्यालय के समीप समाजसेवीयों के साथ मिलकर 70 मजदूर वर्ग के छठवर्ती के बिच साड़ी एम सहायता राशि वितरण किया ताकी जरुरतमंद छठवर्ती को पूजा पाठ मे समस्या उत्पन्न ना हो

 

वही टुनटुन यादव व राजेश यादव ने सभी छठवर्तियों को छठ पूजा की शुभकामनाये दिया कहा छठ मईया सभी की मनोकामना पूरी करे. वही इस नेक कार्य से गोनूडीह के लोगो मे खुशी देखी गई. कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ब्रह्मदेव मुखिआ. सुशील सिंह. झुमरा सहित सैकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित थे

पुटकी. प्रखंड कांग्रेस कमिटी के द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम

पुटकी । प्रखंड कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव शाहरुख खान व पप्पु पासवान के नेतृत्व में आज पुटकी मोड में  शुक्रवार को वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम को लेकर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार महतो व असलम मंसूरी उपस्थित हुए जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

 

 

  • कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असलम मंसूरी ने कहा कि यह अभियान जनता के अधिकारों की रक्षा करते हुए वोट चोरी और  जनादेश के लूट के खिलाफ बुलंद आवाज उठाने का सशक्त प्रयास है। लोकतंत्र के मूल्य की रक्षा के लिए कांग्रेस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जनता की आवाज को दबाने वाली हर ताकत को  शक्ति से जवाब दिया जाएगा। जनता का वोट जनता का हक कोई छीन नहीं सकता। लोकतंत्र पर  कुठाराघात किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं है. इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से  उपस्थित. राजकुमार महतो असलम मंसूरी. पप्पु तुरी. पप्पु पासवान. शाहरुख खान निरंजन मुखिया. के साथ दर्जनो की संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे

केंदुआ धूमधाम से मनाई गई श्री श्री बाबा गणिनाथ की जयंती पूजा. समिति के लोगों ने धनबाद विधायक राज सिन्हा का किया अभिनंदन.

केंदुआ धूमधाम से मनाई गई श्री श्री बाबा गणिनाथ की जयंती पूजा. समिति के लोगों ने धनबाद विधायक राज सिन्हा का किया अभिनंदन.

 

केंदुआ हटिया बाजार मे आज मद्धेशिया समाज द्वारा बाबा गणिनाथ की जयंती धूमधाम से मानई गई इसमें समाज के दर्जनों लोग उपस्थित हुए वही कार्यक्रम में पहुंचे धनबाद विधायक राज सिन्हा को बाबा गणिनाथ समिति के लोगो ने भगवान का फोटो एम माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया. विधायक राज सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज मे मद्धेशिया समाज बहुत बड़ा योगदान है जन्म से लेकर मृत्यु तक मद्धेशिया समाज से काम लिया जाता है. बाबा से प्रार्थना करता हूं कि आप सबों की मनोकामना पूरी हो. बाबा गणिनाथ हमेशा ही समाज के लोगों को एकजुट करने का कार्य किया. संकल्प प्ले कि आप भी बाबा की तरह समाज को जोड़ने का कार्य करेंगे.

 

कार्यक्रम के दौरान विधायक राज सिन्हा ने गणिनाथ सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया जिसमें समाज के लोगों में खुशी देखी गई. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से. राहुल गुप्ता. मनोज मालाकार. राजेश गुप्ता नारायण गुप्ता रविंद्र गुप्ता बबलू गुप्ता. गोविंद रावत नीरज गुप्ता उमेश गुप्ता मंटू गुप्ता राजू मद्धेशिया दिनेश मद्धेशिया राजा चौरसिया अनिल गुप्ता डिंपल गुप्ता विकास गुप्ता प्रकाश गुप्ता सावन. गोलू अमित उमेश. पिल्लू. इत्यादि लोग उपस्थित थे

केंदुआ धूमधाम से मनाई गई श्री श्री बाबा गणिनाथ की जयंती पूजा. समिति के लोगों ने धनबाद विधायक राज सिन्हा का किया अभिनंदन.

केंदुआ धूमधाम से मनाई गई श्री श्री बाबा गणिनाथ की जयंती पूजा. समिति के लोगों ने धनबाद विधायक राज सिन्हा का किया अभिनंदन.

 

केंदुआ हटिया बाजार मे आज मद्धेशिया समाज द्वारा बाबा गणिनाथ की जयंती धूमधाम से मानई गई इसमें समाज के दर्जनों लोग उपस्थित हुए वही कार्यक्रम में पहुंचे धनबाद विधायक राज सिन्हा को बाबा गणिनाथ समिति के लोगो ने भगवान का फोटो एम माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया. विधायक राज सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज मे मद्धेशिया समाज बहुत बड़ा योगदान है जन्म से लेकर मृत्यु तक मद्धेशिया समाज से काम लिया जाता है. बाबा से प्रार्थना करता हूं कि आप सबों की मनोकामना पूरी हो. बाबा गणिनाथ हमेशा ही समाज के लोगों को एकजुट करने का कार्य किया. संकल्प प्ले कि आप भी बाबा की तरह समाज को जोड़ने का कार्य करेंगे.

 

कार्यक्रम के दौरान विधायक राज सिन्हा ने गणिनाथ सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया जिसमें समाज के लोगों में खुशी देखी गई. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से. राहुल गुप्ता. मनोज मालाकार. राजेश गुप्ता नारायण गुप्ता रविंद्र गुप्ता बबलू गुप्ता. गोविंद रावत नीरज गुप्ता उमेश गुप्ता मंटू गुप्ता राजू मद्धेशिया दिनेश मद्धेशिया राजा चौरसिया अनिल गुप्ता डिंपल गुप्ता विकास गुप्ता प्रकाश गुप्ता सावन. गोलू अमित उमेश. पिल्लू. इत्यादि लोग उपस्थित थे

धनबाद.पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में कोर्ट सुनाएगी आज फैसला, सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस अलर्ट,

धनबाद ब्रेकिंग — पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में कोर्ट सुनाएगी आज फैसला, सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस अलर्ट, रणधीर वर्मा चौक से लेकर डी आर एम चौक तक निषेधाज्ञा जारी, डी आर एम चौक, पूजा टॉकीज और रणधीर वर्मा चौक के पास बेरीक़ेटिंग लगा, कोर्ट रोड में वाहनों के प्रवेश पर रोक, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात,ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द कुमार सिंह लगातार कर रहें मॉनिटरिंग,8 साल बाद आएगा फैसला, 21 मार्च 2017 को हुईं थी सरायढेला थाना क्षेत्र में नीरज सिंह समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या.

 

आठ साल, पांच माह, बाद आएगा फैसला,धनबाद एमपी-एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत इस हाई प्रोफाइल केस में अपना फैसला सुनाएगी.

 

रांची.धनबाद विधायक राज सिन्हा ने नगर विकास एवं आवास मंत्री माननीय श्री सुदिव्य सोनू जी से मुलाकात कर धनबाद नगर निगम क्षेत्र के वर्षों से लंबित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

रांची में नगर विकास एवं आवास मंत्री माननीय श्री सुदिव्य सोनू जी से मुलाकात कर धनबाद नगर निगम क्षेत्र के वर्षों से लंबित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

निगम क्षेत्र की 38 सड़कों का निर्माण विगत 6 वर्षों से नहीं हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
इन सड़कों की ACB जांच छह वर्ष पूर्व पूरी हो चुकी है, फिर भी कार्य आज तक प्रारंभ नहीं हो पाया – यह बेहद चिंताजनक है।
इसके अलावा, निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 1100 से अधिक स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं, जिससे खासकर रात्रिकाल में लोगों को असुरक्षा का सामना करना पड़ता है।

 

माननीय मंत्री जी से आग्रह किया कि इन दोनों महत्वपूर्ण विषयों पर शीघ्र निर्णय लेते हुए कार्य प्रारंभ करवाया जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके। वही मंत्री सुदीप्य सोनू के द्वारा समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन मिला.वही विधायक राज सिन्हा ने कहा की

धनबाद के विकास और जनसुविधा की आवाज हर मंच पर उठाता रहूंगा।

रांची.झारखंड कोलयरी मजदूर यूनियन की आठवा केंद्रीय महा अधिवेशन को लेकर रांची के CMPDI के रविंद्र भवन मे बैठक

पुटकी. झारखंड कोलयरी मजदूर यूनियन की आठवा केंद्रीय महा अधिवेशन को लेकर रांची के CMPDI के रविंद्र भवन मे बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता फागु बेसरा ने किया जिसमें जिसमें केंद्रीय समिति के सदस्यों की भी सूची तैयार की गई जिसमें लोयाबाद कोक प्लांट के रहने वाले jmm नेता निवास रजवार को भी समिति के सदस्यों मे शामिल किया गया.उनको केंद्रीय समिति सदस्य में जगह मिलने से आसपास के क्षेत्र में खुशी देखी गई एम एवं लोगों ने उन्हें बधाई दी. निवास रजवार ने कहा कि मजदूरों की जो भी समस्या रहेगी उसे समाधान करूंगा.

 

 

वही बधाई देने वालों में चीकू मुर्मू. संतोष पासवान एसएस प्रसाद मिथुन रजवार रामसेवक प्रजापति. राजेंद्र जैसवारा. भोला कुमार सुरेश रजवार इत्यादि लोग शामिल थे


 

धनबाद.शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में प्रतिभा सम्मान सह फ्रेशर्स वेलकम समारोह का भव्य आयोजन

धनबाद.शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान सह फ्रेशर्स वेलकम समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री प्रभात कुमार,वरीय आरक्षी अधीक्षक,धनबाद ,विशिष्ट अतिथि श्री संजीव कुमार ठाकुर, हेड सिजुवा कोलियरी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री मथुरा प्रसाद महतो पूर्व मंत्री सह विधायक,टुंडी ने किया।अतिथियों को बुके, बैज,मोमेंटो एवं सॉल देकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय के कुडमाली विभाग की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार महतो ने सभी अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की और से किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रतिवर्ष बेहतर से बेहतर परीक्षा परिणाम लाता है और महाविद्यालय एक और नई मुकाम को हासिल करता है।तत्पश्चात महाविद्यालय के टॉपर बच्चों को जिन्होंने 2025 के इंटरमीडिएट परीक्षा में अपने शानदार प्रदर्शन से महाविद्यालय का नाम रोशन किया,उन्हें एवं उनके माता-पिता को अंग वस्त्र एवं छात्रों को प्रशस्ति पत्र,प्रोत्साहन राशि एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

 

जिनमें से विज्ञान से प्रदीप कुमार महतो,एमडी वारिस आलम,कुमकुम कुमारी,आनंद कुमार,अमित चटर्जी,वाणिज्य संकाय से यश कुमार झा,संचित सिंह,अलीशा कुमारी हेंब्रम,प्रिया कुमारी बलराम कुमार एवं कला संकाय से अनु कुमारी,श्रुति कुमारी अनामिका चंद्र,सानिया कुमारी,प्रीति कुमारी को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया।वहीं इंटर 11वीं की परीक्षा के टॉपर बच्चों को एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरीय आरक्षी अधीक्षक धनबाद श्री प्रभात कुमार ने कहा कि कहानी संघर्षशील लोगों की ही बनती है।उन्होंने बच्चों से कहा कि वे सभी खान के हीरे हैं। लेकिन गले का हीरा बनने के लिए उन्हें आग में तपना होगा। स्मार्टफोन,सोशल मीडिया से दूरी बनाने की नसीहत बच्चों को दी।इससे समय की बर्बादी होती है।बच्चे अपना कीमती वक्त स्मार्टफोन में जाया करते हैं। उन्हें अगर मंजिल तक पहुंचनी है तो उन्हें किताबों का सहारा लेना पड़ेगा। जीवन में अनुशासन का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है।बिना अनुशासन के कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता है और ना ही अपने जीवन को बेहतर कर सकता है।छात्र छात्राए अनुशासन में रहकर पढ़ाई करें ,और सफलता हासिल करें । मौके पर उपस्थित महाविद्यालय के सचिव सह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो पूर्व मंत्री झारखंड सरकार ने कहा कि शिक्षा से ही समाज की दिशा बदल सकती है शिक्षा ही वह मार्ग है जिससे लोगों की जीवन में परिवर्तन आता है। समाज एवं देश का विकास होता है। शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ प्रति वर्ष प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करता है एवं नए बच्चों का स्वागत करता है। जो इस महाविधालय को श्रेष्ठ बनाता है। उन्होंने इस महाविद्यालय के उत्तरोत्तर उन्नति की कामना की। कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं ने 11वीं के छात्र-छात्राओं को बुके देकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय की यह परंपरा रही है कि फ्रेशर वेलकम किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन प्रो रमेश प्रसाद एवं प्रो मनोज कुमार महतो ने किया।इस मौके पर सुमित कुमार महतो,प्रकाश कुमार महतो निदेशक फागु महतो इंटर कॉलेज,श्री मधुसूदन महतो प्रशासक रवि महतो उच्च विद्यालय, अनूप चक्रवर्ती प्राचार्य फागू महतो इंटर कॉलेज कपूरिया,उत्तम कुमार महतो प्राचार्य बीबीएम महिला कॉलेज , मदन महतो, नीलकंठ नारायण महतो,रामेश्वर महतो, पूनम कुमारी,दुर्गा महतो,कीर्तिवास महतो,मदन महतो,मनोज कुमार महतो, रतीलाल टुडू,डॉ अरुण कुमार महतो, प्रो मोकितउद्दीन, प्रो रमेश प्रसाद,प्रो समीर कुमार महतो, प्रो कल्पना कुमारी, प्रो राखोहारी महतो, प्रो राजू महतो, प्रो मनोज कुमार महतो,प्रो मेघनाथ महतो, प्रो राकेश कुमार महतो,प्रो दिनेश मधेशिया, प्रो राजकुमार प्रसाद , प्रो पंचानन सिंह चौधरी , प्रो शेखर महतो,प्रो चमन महतो ,प्रो राजकुमारी, प्रो प्रियंका कुमारी,मोहित कुमार महतो ,जितेंद्र महतो , तेंदुलकर भट्ट,चक्रधर महतो , अभिमन्यु महतो, मोहित महतो,फुल मनी देवी, लालू महतो,इंदु कुमारी, नेहा कुमारी, भुनेश्वर महतो,शांति देवी ,लाजवंती देवी, अनीता देवी,फूल कुमारी,शंकर महतो, प्रदीप महतो, पंकज महतो एवं छात्र छात्राए मौजूद रहे।

धनबाद. पटना मे आयोजित बीएसएनएल के प्रमंडल बैठक में शामिल हुए पिंटू सिंह

धनबाद. पटना संचार भवन पटना में BSNL पटना प्रमंडल की एक बैठक आयोजित किया गया बैठक मे कई मुद्दों पर चर्चा की गई  वही

बैठक में मुख्य रूप से झंझारपुर के माननीय सांसद श्री रामप्रीत मंडल, महाप्रबंधक श्री अरविन्द प्रसाद एवं जदयू के राज्य सांसद सह झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री खीरू महतो जी के प्रतिनिधि के रूप में श्री पिंटू कुमार सिंह जी ने शिरकत किया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके किया गया बैठक में शामिल सभी लोगों ने कई सुझाव दिए

 

सभी TAC सदस्यों ने BSNL के साथ मिलकर स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु समर्थन भी किया वही राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि पिंटू कुमार सिंह ने कहा कि जो भी समस्याएं सामने आ रही है उसका समाधान जल्द किया जाएगासाथ ही कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए

केंदुआ.सुकन्या ट्रस्ट के द द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

केंदुआ मे सुकन्या ट्रस्ट के द द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

 

एंकर : महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर एवं शिक्षा, स्वास्थ् की दिशा में लगातार कार्य कर रही सामाजिक संस्था सुकन्या सामाजिक जन सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट कमेटी के ओर से आज धनबाद जिला के केंदुआ में संस्था की ओर से निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन संस्था के संस्थापक सह सचिव अमल दास जी के द्वारा फीता काट उद्घाटन किया गया। वहां उपस्थित सभी को बताते हुए कहा कि संस्था 2019 से चंदनकियारी के एक सुदूर गांव पोलकिरी से सुरु करते हुए आज झारखण्ड के लगभग सभी जिलों में भी संस्था जो कार्य कर रही है जो बहुत ही सरणीय बात है। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से

 

 

ममता कुमारी,महजबी प्रवीण,सुबी कुमारी,शैलेन्द्र सिंह,अर्पिता कुमारी,प्रिय कुमारी,नंदनी देवी के अलावे आस पास के लोग उपस्थित रहे।